चंबा: शहर के पास स्थित पक्काटाला मार्ग पर भूस्खलन से वाहनों की आवाजाही ठप्प पड़ी है. घटनास्थल पर अभी भी नुकसान होने की आशंका बनी हुई है. नगर परिषद लेबर ने मार्ग को पैदल जाने वाले राहगीरों के लिए खोल दिया है. मार्ग बहाली के कार्य में जुटे कर्मचारियों को जान जोखिम में डालकर कार्य करना पड़ रहा है.
नगर परिषद चंबा द्वारा घटनास्थल पर डंगा लगाने का कार्य शुरू किया गया है और फिलहाल मार्ग को राहगीरों के लिए खोल दिया गया है, जबकि डंगा लगने के बाद दोपहिया वाहनों की आवाजाही भी बहाल हो जाएगी. एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने मौके पर निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने संबंधित आदेश भी दिए.
एसडीएम ने बताया कि पक्काटाला मोहल्ले में भूस्खलन से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए नगर परिषद चंबा की लेबर को मार्ग को सुचारू करवाने के लिए लगाया गया है. आवाजाही के लिए जल्द ही मार्ग सुचारू करवा दिया जाएगा.