हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा-होली रोड पर आ गिरा पहाड़, विभाग की खुली पोल - पहाड़ी दरकी

जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बरसात के आने से पहले ही पहाड़ो के दरकने का क्रम शुरू हो गया है. इस बीच सड़क बहाली को लेकर विभाग की तैयारियों की पोल अभी से खुलकर सामने आ गई है.

सड़क पर गिरा पहाड़ी का मलवा

By

Published : Jun 29, 2019, 6:44 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 11:12 PM IST

चंबा: जिला के चंबा-होली मार्ग पर पहाड़ों के दरकने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शानिवार को करीब घंटों तक इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही। जिसके चलते सड़क के दोनों तरफ सैकड़ो वाहन फंस गए। वहीं यात्री भी घंटों भूखे-प्यासे सड़क बहाली के इंतजार में बैठे रहे.

सड़क के किनारे लगी वाहनों की लंबी लाइनें

शुक्रवार को आधी रात के समय चंबा-होली मार्ग पर गरोला के झिरडू मोड़ पर पहाड़ दरक गया और बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गिरी. सड़क बंद होने के कारण होली घाटी से कांगड़ा और जिला मुख्यालय की ओर निकली निगम और निजी बसों समेत छोटे वाहन यहां फंस गए. यात्रियों की सूचना पर लोक निर्माण विभाग हरकत में आया. इसके बाद सड़क बहाली का काम शुरू किया गया, लेकिन कछुआ गति से चले बहाली के काम को लेकर यात्रियों में भारी रोष देखने को मिला. रोड के जाम होने के कारण कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई.

वीडियो

इसी दौरान भरमौर के विधायक जिया लाल भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद विभाग ने मुस्तैदी दिखाते हुए सड़क बहाल कार्य तेज गति से करना शुरू किया. जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बरसात के आने से पहले ही पहाड़ो के दरकने का क्रम शुरू हो गया है. इस बीच सड़क बहाली को लेकर विभाग की तैयारियों की पोल अभी से खुलकर सामने आ गई है.

Last Updated : Jun 29, 2019, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details