चंबा: जिले के चंबा-होली मुख्य मार्ग पर शनिवार दोपहर बाद भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई. गनीमत यह रही कि जिस वक्त भूस्खलन हुआ, उस दौरान कोई भी वाहन सड़क से नहीं गुजर रहा था, अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था. बहरहाल लोक निर्माण विभाग ने सड़क को यातायात के लिए बहाल करने का काम आरंभ कर दिया है.
कोई जानी नुकसान नहीं, टला बड़ा हादसा:जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद चंबा होली मार्ग पर खड़ा हुआ के पास अचानक भूस्खलन हो गया और पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्हें भूस्खलन होने का पूर्व में ही आभास हो गया था. इसी के चलते उन्होंने वाहन चालकों को भी सड़क में कुछ वक्त के लिए रुके रहने की सलाह दी. उनका कहना है कि अगर भूस्खलन के वक्त सड़क से वाहन गुजर रहा होता तो, जानी नुकसान हो सकता था. लेकिन गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा टल गया.