चंबा: बरसात शुरू होते ही पहाड़ों ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. लगातार लैंड-स्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है. वीरवार को चंबा जिला के चुराह विधान सभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक पाठशाला कंगेला में करीब बारह बजे अचानक पहाड़ से टूटने की अहाट शुरू हुई और हल्के-ह्के पत्थर आना शुरू हुए. बच्चों और अध्यापकों ने खतरे को भांपते हुए स्कूल खाली कर दिया और वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन इतनी देर में बड़े-बड़े पत्थर स्कूल की छत को फाड़ते हुए अंदर पहुंच गए.
गनीमत यह रही की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, हालांकि लैंडस्लाइड से आए बड़े-बड़े पत्थरों ने स्कूल को काफी नुकसान पहुंचाया है. जब ये हादसा हुआ उस वक्त स्कूल में काफी संख्या में बच्चे मौजूद थे. हालांकि इस तरह की घटना से सभी इलाका वासी काफी परेशान हैं.