हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मिंडा गांव में सड़क सुविधा ना होने से ग्रामीण परेशान, CM से लगाई गुहार - road facility in Minda village

जिला चंबा का मिंडा गांव आज तक सड़क सुविधा के लिए तरस रहा है. गांव के युवाओं ने इस मामले को लेकर जिला प्रशासन से मिला. उन्होंने प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है.

lack of road facility in Minda village
फोटो

By

Published : Sep 2, 2020, 5:49 PM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा विकास के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन इन दावों की हवा जमीनी स्तर पर कितनी सच होती है यह बताने के लिए मिंडा गांव के लोगों का प्रतिनिधिमंडल ही काफी है. चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले मिंडा गांव में आज तक सड़क सुविधाएं नहीं पहुंचने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि लोगों ने कई बार मंत्री और विधायकों से सड़क सुविधा की मांग भी की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ.

वीडियो रिपोर्ट.

बुधवार को मिंडा गांव के युवाओं का एक प्रतिनिधि मंडल जिला प्रशासन से मिला और उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है. गांव के लोगों का कहना है कि जब भी कोई बीमार होता है तो उसे पालकी के सहारे सड़क तक पहुंचाना पड़ता है, ऐसे में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्कूली बच्चे कई किलो मीटर का पैदल सफर कर स्कूल पहुंचते हैं. युवाओं का कहना है कि सड़क सुविधा ना होने के चलते गांव की गर्भवती महिलाओं को मुख्य सड़क तक पहुंचाने के लिए इस तरह की परेशानी से जूझना पड़ता है.

मिंडा गांव के युवाओं का कहना है कि उन्होंने कई बार सरकार और जिला प्रशासन से गांव तक सड़क पहुंचाने की मांग की है, लेकिन उनकी मांग की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. युवाओं ने बताया कि उनका क्षेत्र नगर परिषद में आता है, लेकिन इसके बावजूद उनके गांव में कोई विकास नहीं हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details