हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा: कुठेड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट कंपनी पर लगे खनन के आरोपा, पुलिस ने कंपनी को कागजात पेश करने को कहा

चंबा के कुठेड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पर खनन के आरोप लगे हैं. इस संबंध में पुलिस को शिकायत मिली है. वहीं, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कंपनी को कागजात पेश करने को कहा है.

कुठेड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट कंपनी पर लगे खनन के आरोपा
कुठेड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट कंपनी पर लगे खनन के आरोपा

By

Published : Apr 16, 2023, 11:57 AM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में कुठेड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य कर रही कंपनी पर रावी नदी में अवैध खनन करने के आरोप लगे हैं. इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है. ग्रामीण की ओर से इस बाबत एक शिकायत पत्र पुलिस चौकी होली को दिया है. जिस पर पुलिस और वन विभाग ने मौके का दौरा करके छानबीन आरंभ कर दी है.

बिना परमिशन किया जा रहा खनन:मिली जानकारी के अनुसार, कुठेड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की डैम साइट के पास रावी नदी में अवैध खनन करने का शिकायत पत्र पुलिस चौकी होली को दिया गया है. शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य कर रही कंपनी अवैध तरीके से रावी नदी में खनन कर रही है, जिसकी कंपनी के पास कोई परमिशन भी नहीं है.

कंपनी को कागज दिखाने के निर्देश:शिकायतकर्ता ने कंपनी के पदाधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. शिकायत पत्र मिलने के बाद पुलिस चौकी होली की एक टीम ने मौके का दौरा किया. वहीं, वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस और वन विभाग ने कंपनी को कागजात पेश करने को कहा है. छानबीन के बाद ही पुलिस व वन विभाग आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी.

डीएफओ भरमौर नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उनके पास शिकायत पहुंची है. कंपनी को कागजात पेश करने के लिए कहा गया है. उसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, एसएचओ भरमौर हरनाम सिंह ने कहा कि उनके पास विद्युत कंपनी द्वारा अवैध खनन को लेकर शिकायत पत्र पहुंचा है. छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में आगामी 4 दिनों तक खराब रहेगा मौसम, कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details