हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद कूंर पंचायत को किया गया सील - Kunar panchayat sealed

एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि कूंर पंचायत को सील कर दिया गया है. खाद्य सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुओं को डोर-टू-डोर पहुंचाया जाएगा. इससे लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. दवाइयां पंचायत तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है.

SDM Chamba Shivam Pratap Singh
एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह

By

Published : Jun 14, 2020, 2:26 PM IST

चंबा: कूंर पंचायत में कपूरथला से आए युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पंचायत को सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन के आदेशों के बाद अब पंचायत की सभी दुकानें, ढाबे और मेडिकल स्टोर बंद रहेंगे. पंचायत सील होने पर प्रशासन लोगों को घर-घर जाकर जरूरी सामान उपलब्ध करवाएगा.

साथ ही ग्रामीणों को खाद्य सामग्री व दैनिक उपयोग की वस्तुओं की जरूरत पड़ने पर पंचायत सचिवों, पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी डिमांड बतानी होगी, जिसके बाद जरूरत अनुसार खाद्य सामग्री सहित अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं ग्रामीणों के घर पर ही छोड़ दी जाएंगी. इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों की ड्यूटी लगाई गई है.

एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि कूंर पंचायत को सील कर दिया गया है. खाद्य सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुओं को डोर-टू-डोर पहुंचाया जाएगा. इससे लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. दवाइयां पंचायत तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है.

बता दें कि युवक कुछ दिन पहले ही कपूरथला से घर आया था. जिला की सीमा पर पहुंचने पर उसके यात्रा इतिहास जानने के बाद उसकी जांच कर उसे होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश जारी किए गए थे. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर युवक के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए थे. सैंपलों की रिपोर्ट आने पर युवक कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक को कोविड-केयर सेंटर बालू शिफ्ट कर दिया है.

वहीं, जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कूंर पंचायत को सील करते हुए लोगों को मिलने वाली कर्फ्यू ढील खत्म कर दी है. पंचायत को सील होने पर अब लोग कर्फ्यू रियायत के दौरान भी घरों से बाहर नहीं जा सकेंगे. इसके साथ ही पंचायत में स्थित सभी तरह की दुकानें भी पूरी तरह से बंद रहेगी.

प्रशासन लोगों को घर-घर जाकर जरूरी सामान मुहैया करवाया. इसका जिम्मा पंचायत सेक्रेटरी और पंचायत प्रतिनिधियों को सौंपा गया है. प्रशासन ने पंचायत में किसी व्यक्ति के बीमार होने पर उन तक दवाइयां पहुंचाने तक की व्यवस्था कर दी है.

ये भी पढ़ें:63 वर्षीय तिब्बती महिला ने कोरोना से जीती जंग, डॉक्टर्स का जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details