हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'राजनीति में लोगों को बनाया जाता है बेवकूफ, 5 साल में ये देखने को मिला' - चंबा

चंबा में कांग्रेस की चुनावी रैली के दौरान पूर्व प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी ने जनता से किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया है.

kuldeep pathania

By

Published : May 9, 2019, 2:29 AM IST

चंबा: जिला के सुंडला में कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल के लिए चुनाव प्रचार किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. वहीं, जनसभा के दौरान प्रदेश के पूर्व प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला.

कुलदीप सिंह पठानिया

कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि देश में पिछले पांच पहले मोदी की सरकार ने देश को ठगा था. मोदी ने लोगों को बड़े बड़े सपने दिखाए, लेकिन एक भी सपना पूरा नहीं हुआ. मोदी ने कहा था कि हर खाते में 15 लाख रुपये आएंगे, लेकिन आज दिन तक नहीं आए.

कुलदीप सिंह पठानिया

पठानिया ने कहा कि मोदी सरकार 15 लाख देने और कालाधन वापस लाने के चक्कर में मोदी ने देश के लोगों को ठगा था, लेकिन अब देश की जनता जबाब देगी और ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान लोगों को बेवकूफ बनाया जाता है और ये इन पांच सालों में सबके सामने आया है.

ये भी पढ़ें - भाजपा के झूठ से थक गई है जनता, गांव-गांव में मिल रहा कांग्रेस को जनता का समर्थनः वीरभद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details