चंबा: जिला के सुंडला में कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल के लिए चुनाव प्रचार किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. वहीं, जनसभा के दौरान प्रदेश के पूर्व प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला.
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि देश में पिछले पांच पहले मोदी की सरकार ने देश को ठगा था. मोदी ने लोगों को बड़े बड़े सपने दिखाए, लेकिन एक भी सपना पूरा नहीं हुआ. मोदी ने कहा था कि हर खाते में 15 लाख रुपये आएंगे, लेकिन आज दिन तक नहीं आए.