चंबा: नवनिर्वाचित सांसद किशन कपूर चंबा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जिला की हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर वो लोगों का जन आभार जता रहे हैं. मंगलवार को किशन कपूर चुराह विस क्षेत्र के कल्हेल में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. लोगों को संबोधित करते हुए किशन कपूर ने कहा कि एनडीए ने लोकसभा चुनाव में 553 सीटें हासिल की हैं. सांसद के इस बयान से उनकी जानकारी पर प्रश्न उठना लाजमी है.
सत्ता का नशा कहें या फिर फिसल गई जुबान, चंबा में बोले किशन कपूर NDA ने जीती 553 सीटें - himachal news
किशन कपूर को नहीं अपने सांसदों की जानकारी. चंबा में बोले NDA ने लोकसभा चुनाव में जीती 553 सीटें.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में कुल 543 सीटें हैं, जिसमें से एनडीए ने 352 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, बीजेपी ने 303 सीटें जीती हैं. इसे सत्ता का नशा कहें या जानकारी का अभाव, लेकिन किशन कपूर का ये बयान सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस दौरान किशन कपूर ने कहा कि कांग्रेस सरकार चुनाव के समय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया को मेनेज करती आई है, लेकिन सोशल मीडिया को कांग्रेस मेनेज नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि आज का वोटर पढ़ा-लिखा है वो किसी के बहकावे में नहीं आता. उन्होंने कहा कि यही वजह है जिससे आज कांग्रेस का पतन हुआ है. बता दें कि किशन कपूर ने कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से रिकॉर्ड तोड़ 477623 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल को हराया है.