हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

गंदगी की जद में हिमाचल का मिनी स्विट्जरलैंड, ध्यान न देने पर खो रहा अस्तित्व

By

Published : Feb 22, 2020, 3:00 PM IST

खजियार अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया भर में मशहूर है. एक खूबसूरत झील इस पर्यटन स्थल को चार चांद लगाती है. पहले ये झील काफी खूबसूरत हुआ करती थी, लेकिन अब ये सिकुड़ रही है और यहां खूबसूरती के नाम पर गंदगी देखने को मिल रही है.

Khajiyar lake is threatened by existence
खजियार झील के अस्तित्व पर खतरा

चंबा: हिमाचल प्रदेश के मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर खजियार अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया भर में मशहूर है. देवदार के पेड़ों से घिरे और बीच में एक खूबसूरत झील इस पर्यटन स्थल को चार चांद लगाती है, जिसे देखने के लिए हर साल 15 लाख सैलानी खजियार पहुंचते हैं, लेकिन खजियार में मौजूद ये झील अब अपना अस्तित्व खोने लगी है.

ये झील अब गंदगी के ढेर में तब्दील हो रही है. पहले ये झील काफी खूबसूरत हुआ करती थी, लेकिन अब ये सिकुड़ रही है और यहां खूबसूरती के नाम पर गंदगी देखने को मिल रही है. इसके चलते पर्यटक जिस खूबसूरती को निहारने के लिए यहां आते हैं, वो पर्यटकों को कम ही देखने को मिलता है.

वीडियो

प्रदेश में हर साल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों का बजट रखा जाता है, लेकिन उस बजट का खजियार जैसी खूबसूरत पर्यटन स्थल में इस्तेमाल न होना सवाल खड़े कर रहा है. वहीं, गंदगी का आलम ऐसे ही बढ़ने से ये पर्यटक स्थल अपनी पहचान खो सकता है.

सरकार को इस खूबसूरत पर्यटक स्थल की ओर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा सके और स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन मुहैया हो सकें.

मध्य प्रदेश से घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि हम खजियार घूमने आए थे. ये जगह काफी खूबसूरत है, लेकिन यहां बनी झील में काफी गंदगी फैली है. सरकार को इसकी साफ सफाई करवानी चाहिए, ताकि इसकी खूबसूरती को और पंख लग सकें.

ये भी पढ़ें: सूरी पंचयात के झूला पुल की हालत खस्ता, लोगों ने सरकार से की ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details