चंबा: हिमाचल प्रदेश के मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर खजियार अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया भर में मशहूर है. देवदार के पेड़ों से घिरे और बीच में एक खूबसूरत झील इस पर्यटन स्थल को चार चांद लगाती है, जिसे देखने के लिए हर साल 15 लाख सैलानी खजियार पहुंचते हैं, लेकिन खजियार में मौजूद ये झील अब अपना अस्तित्व खोने लगी है.
ये झील अब गंदगी के ढेर में तब्दील हो रही है. पहले ये झील काफी खूबसूरत हुआ करती थी, लेकिन अब ये सिकुड़ रही है और यहां खूबसूरती के नाम पर गंदगी देखने को मिल रही है. इसके चलते पर्यटक जिस खूबसूरती को निहारने के लिए यहां आते हैं, वो पर्यटकों को कम ही देखने को मिलता है.
प्रदेश में हर साल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों का बजट रखा जाता है, लेकिन उस बजट का खजियार जैसी खूबसूरत पर्यटन स्थल में इस्तेमाल न होना सवाल खड़े कर रहा है. वहीं, गंदगी का आलम ऐसे ही बढ़ने से ये पर्यटक स्थल अपनी पहचान खो सकता है.