हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला: कंवर ग्रेवाल के नाम रही पांचवीं सांस्कृतिक संध्या, सूफी गानों से मदहोश हुआ पंडाल - kanwar grewal's performance in international minjar mela

ऐतिहासिक मिंजर मेले की पांचवी सांस्कृतिक संध्या सूफी गायक कंवर ग्रेवाल के नाम रही. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक मुसादा गायन व कुंजड़ी मल्हार से की गई.

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 2, 2019, 12:36 PM IST

चंबा: ऐतिहासिक मिंजर मेले की पांचवी सांस्कृतिक संध्या सूफी गायक कंवर ग्रेवाल के नाम रही. उन्होंने एक के बाद एक सूफी गीत पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक मुसादा गायन व कुंजड़ी मल्हार से की गई.

वीडियो

इस दौरान विभिन्न राज्यों के कलाकारों व स्थानीय कलाकारों ने अपनी लोक संस्कृति व कार्यक्रम पेश कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. कलकारों ने कई गाने पेश कर पांचवी सांस्कृतिक संध्या में खूब समां बांधा. वहीं, देश के अलग-अलग राज्यों से आए कलाकरों ने अपनी संस्कृति से भी लोगों को रूबरू करवाया.

बता दें कि शुक्रवार को मेले की छठी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली पहाड़ी गायक कुलदीप शर्मा अपनी पहाड़ी नाटियों से लोगों को खूब मनोरंजन करेंगे.

ये भी पढ़ें-हंसराज रघुवंशी के नाम रही अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के चौथी सांस्कृतिक संध्या, स्टेज पर पहुंचते ही मचाया धमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details