हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर कल्याण ने देश का नाम किया रौशन, घर लौटने पर भव्य स्वागत

विजेता कल्याण सिंह के घर लौटने पर उनका भवय स्वागत किया गया. कल्याण सिंह का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया. रास्ते में लोगों ने फूल माला और भेंट भी प्रदान की. विधायक विक्रम जरयाल ने कल्याण को यूथ आइकॉन बताया.

कल्याण का घर लौटने पर भव्य स्वागत

By

Published : Jul 20, 2019, 9:13 AM IST

चंबा: ऑस्ट्रेलिया के समोआ में आयोजित जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में देश का झंडा बुलंद कर भारोत्तोलन में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले चंबा के कल्याण सिंह ने हिमाचल का नाम रौशन किया है.

वीडियो

विजेता कल्याण सिंह के घर लौटने पर उनका भवय स्वागत किया गया. इस मौके पर भटियात के विधायक विक्रम जरयाल भी उपस्थित रहे. विधायक ने कल्याण सिंह की इस उपलब्धि को भट्टियात समेत प्रदेश और देश के लिए गौरवान्वित करने वाला पल बताया. उन्होंने कल्याण को यूथ आइकॉन बताते हुए कहा कि कल्याण सिंह ने रजत पदक जीत कर पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है.

ये भी पढ़े: मौसम ने बदली करवट, रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात

भटियात लौटने पर कल्याण सिंह का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया. रास्ते में लोगों ने फूल माला और भेंट भी प्रदान की. बता दें कि कल्याण पिछड़े जिला चंबा के भटियात क्षेत्र की तारागढ़ पंचायत से संबंध करते हैं. कल्याण ने चैंपियनशिप में 96 किलोग्राम भार वर्ग में अपना दम दिखाते हुए सिल्वर मेडल देश की झोली में डाला है.

कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर कल्याण ने देश का नाम किया रौशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details