हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हर सुविधा से लैस है चंबा के कल्हेल का स्कूल, इंटरलॉक टायलिंग से सुधारी गयी है व्यवस्था - राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्हेल का खूबसूरत ग्राउंड

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्हेल अपने खूबसूरत स्कूल खेल ग्राउंड की वजह से इन दिनों सुर्खियों में है. इस स्कूल के खेल ग्राउंड और चारों तरफ सीढ़ियों पर भी टायलिंग की गई है. इंटरलॉक टायलिंग से खेल ग्राउंड की व्यवस्था सुधर गई है. अब बच्चे खेल के जमकर आनंद उठाते हैं.

Kalhel school ground equipped with every facility in chamba
हर सुविधा से लैस है चंबा के कल्हेल का स्कूल ग्राउंड

By

Published : Mar 11, 2021, 9:50 PM IST

चंबाःहिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्हेल अपने खूबसूरत स्कूल खेल ग्राउंड की वजह से इन दिनों सुर्खियों में है. कल्हेल मे बच्चों के लिए सुविधाओं से लैस खेल ग्राउंड का निर्माण स्कूल प्रबंधन और स्कूल के सहयोग से किया गया है.

पढ़ेंःकम बर्फबारी से किन्नौरी सेब की मिठास हो रही है फीकी! जानें वजह

इंटरलॉक टायलिंग से सुधरी व्यवस्था

इस स्कूल के खेल ग्राउंड और चारों तरफ सीढ़ियों पर भी टायलिंग की गई है. इसके चलते बच्चे खेल गतिविधियों के दौरान यहां आराम से बैठ सकते हैं. पहले बच्चों को बारिश के मौसम में स्कूल के खेल ग्राउंड में बैठने के लिए दिक्कत आती थी, लेकिन अब स्कूल प्रबंधन समिति ने बच्चों की सुविधाओं को देखते हुए ग्राउंड को सभी सुविधाओं से लैस कर दिया है. इस ग्राउंड में खो-खो, वालीबॉल और बास्केट बॉल खेलने की भी सुविधा दी गयी है.

वीडियो.

खेल के जमकर आनंद उठा रहे विद्यार्थी

स्कूल के बच्चों का कहना है कि यह ग्राउंड पहले काफी खराब था. इस वजह से कीचड़ में उनकी यूनिफॉर्म भी खराब हो जाती थी. यही नहीं, खेलने में भी परेशानी होती थी, लेकिन अब इंटरलॉक टायलिंग से खेल ग्राउंड की व्यवस्था सुधर गई है. अब बच्चे खेल के जमकर आनंद उठाते हैं.

प्रधानाचार्य ने स्कूल प्रबंधन समिति का किया धन्यवाद

स्कूल के प्रधानाचार्य के.सी. देओल का कहना है कि स्कूल में प्रबंधन समिति की ओर से बेहतरीन भवन का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा स्कूल में खेल ग्राउंड में भी इंटरलॉक टाइल के माध्यम से स्कूल की व्यवस्था को सुधारा गया है. अब बच्चों को दिक्कत नहीं होती है. इसके लिए उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति का धन्यवाद किया है.

ये भी पढ़ें-भगवान शिव के अवतार पुरुष के रूप में अवतरित हुए हैं पीएम मोदी: मंत्री सुरेश भारद्वाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details