हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय ई-रक्षा प्रतियोगिता में 1st आई JNV सरोल की स्नेहा, दिल्ली में हुई सम्मानित - नवोदय विद्यालय समिति

स्नेहा को चाणक्यपुरी दिल्ली स्थित सभागार में यूनेस्को के दक्षिण एशिया निदेशक और साइबर पीस फाउंडेशन के संस्थापक ने सम्मानित किया. नवोदय विद्यालय समिति के आयुक्त बीके सिंह ने भी नोएडा स्थित कार्यालय में आमंत्रित कर सम्मानित भी किया है.

jnv sarol student sneha

By

Published : Oct 8, 2019, 4:50 AM IST

Updated : Oct 8, 2019, 11:25 AM IST

चंबाःजवाहर नवोदय विद्यालय सरोल में अध्ययनरत छात्रा स्नेहा ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय ई-रक्षा प्रतियोगिता में देश में पहला स्थान हासिल किया है. NCERT दिल्ली और साइबर पीस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी.

प्रतियोगिता में स्लोगन स्लैम की अपनी श्रेणी में जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल की छात्रा स्नेहा ने परचम लहराया. स्नेहा ठाकुर नवोदय स्कूल सरोल में सातवीं कक्षा की छात्रा हैं. उन्हें UNESCO के चाणक्यपुरी दिल्ली स्थित सभागार में यूनेस्को के दक्षिण एशिया निदेशक और साइबर पीस फाउंडेशन के संस्थापक ने सम्मानित किया.

स्नेहा की इस उपलब्धि पर नवोदय विद्यालय समिति के आयुक्त बीके सिंह ने भी नोएडा स्थित कार्यालय में आमंत्रित कर सम्मानित भी किया है. वहीं, स्नेहा की इस उपलब्धि पर जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ खुश है.

Last Updated : Oct 8, 2019, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details