चंबा : चंबा- तीसा मुख्य मार्ग पर इन दिनों सड़क की चौड़ाई का काम तेजी से किया जा रहा, लेकिन इसी के चलते जाम लगने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लंबे जाम के कारण लोगों का समय भी बर्बाद हो रहा है.
तीसा से हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग जिला मुख्यालय में कामकाज के सिलसिले में आते हैं. इनमें बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिजनों की रहती है जो इलाज कराने अस्पताल आते हैं. निर्माण कार्य के चलते जाम लगने से इन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता हैं. शुक्रवार को पुखरी के पास सड़क की चौड़ाई के काम के दौरान करीब चार घंटे जाम लगा रहा. जाम में लोग परेशान होते नजर आए.
बता दें कि जो लोग तीसा -सलूणी के दूरदराज के इलाकों से आते हैं. उन्हें अपने गांव वापस पहुंचने के लिए काफी देर हो जाती हैं. रोज जाम लगने से लोग परेशान हो गए हैं. लोगों का कहना है कि विकास के काम होना चाहिए, लोगों को परेशान न होना पड़े इस बात का ख्याल रखकर काम किया जाना चाहिए. समय-समय पर गाड़ियों को सड़क से गुजरने की अनुमति देनी चाहिए ताकि लंबा जाम ना लग सके. इससे लोगों को आवाजही में भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और सड़क का काम किया जा सकेगा. इस बारे में संबंधित विभाग को ध्यान देना चाहिए, ताकि लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें :आवास योजनाओं के लाभार्थियों से CM जयराम ने की बातचीत, भरमौर के 14 केंद्रों में हुआ प्रसारण