हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पर्यावरण को बचाना है, चंबा में वन अधिकारी ने खुद खरीद कर लगाए एक लाख से अधिक पौधे - वन विभाग अधिकारी

वन विभाग अधिकारी जगजीत चावला ने चंबा में एक नर्सरी में अलग-अलग तरह की कई प्रजाति के पौधे तैयार करने की मुहीम चलाई हैं. वन विभाग में नौकरी करने के बावजूद पौधौं के बीज खुद खरीद कर समाज के लिए पर्यावरण सरंक्षण का बतौर उदाहरण पेश कर रहे हैं.

वन विभाग अधिकारी

By

Published : Jul 25, 2019, 10:14 AM IST

चंबा: जिला में वन विभाग अधिकारी जगजीत चावला ने पिछले तीन सालों में एक नर्सरी में एक लाख से अधिक पौधे लगाये हैं. जगजीत चावला द्वारा लगाए सभी पौधे अलग अलग प्रजाति के है, जिनमें त्रिठा, आंवला, कैथ, अनार, देवदार सहित 17 अलग किस्मों के पौधे हैं.

इन पौधे को लगाने के बाद जगजीत चावला इन्हें चंबा जिला के अलग अलग क्षेत्रों में प्लाटेशन के लिए भेजते हैं जिससे जिला के हर क्षेत्र को हरा भरा रखा जा सके. इन पौधों में कई प्रजातियां ऐसी भी हैं जिनके बीज चंबा व प्रदेश में उपलब्ध नहीं हैं. वन विभाग में नौकरी करने के बावजूद भी जगजीत चावला इन पौधौं के बीजों को खुद खरीद कर लाते हैं ताकि अधिक से अधिक पौधे इस नर्सरी में तैयार किये जा सकें.

जगजीत चावला ने इस नर्सरी में एक लाख से अधिक पौधे लगाये हैं.

ब्लॉक अधिकारी जगजीत चावला ने बताया कि मॉडर्न नर्सरी का कार्य 1998 में शुरू हुआ था लेकिन उस वक्त यहां पौधों की प्रजाति बहुत कम थी लेकिन अब उन्होंने अलग-अलग तरह की कई प्रजाति के पौधे तैयार करने की मुहीम चलाई है, जिसमें काफी पौधे तैयार हो रहे हैं.

जगजीत चावला पौधे लगाने के बाद अलग क्षेत्रों में प्लांटेशन के लिए भेजते हुए.

ये भी पढ़े: प्रदेश कॉलेजों के लिए 2030 तक स्वतंत्र दर्जा लेना अनिवार्य, नीतियों में छूट के लिए भेजें जाएंगे सुझाव

उन्होंने कहा कि उनका मुख्य मकसद पर्यावरण को बचाना और इसके लिए काम करना है ताकि प्रदेश व चंबा हरा भरा रह सके. ऐसे में जगजीत चावला जैसे वन विभाग अधिकारी समाज के लिए पर्यावरण सरंक्षण का बतौर उदाहरण है जिससे समाज का हर वर्ग पर्यावरण के सरंक्षण में देना चाहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details