चम्बाः जिले में पुल टूटने का सिलसिला जारी है, ऐसा ही एक मामला आज चंबा मुख्यालय के साथ लगते करीयां भढ़िया मार्ग को जोड़ने वाला रावी नदी के ऊपर बना लोहे का पुल जो एक भारी भरकम टिप्पर की वजह से एक तरफ से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
दरअसल भड़िया पंचायत व उसके आसपास के क्षेत्रों में ग्रामीणों को आने-जाने का यह एकमात्र पुल था जो एनएचपीसी द्वारा बनाया गया था. इस पर भारी वाहन का आना जाना वर्जित था, लेकिन ठेकेदारों की मनमानी के चलते आज यह पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. आज सुबह एक टिप्पर मलबे से पूरी तरह से लदा हुआ था जैसे ही यह टिप्पर पुल से गुजरने लगा पुल एक तरफ से करीब 4 फुट नीचे धंस गया, लेकिन गनीमत रही कि वहां पर पुल के नीचे लगी दीवार ने पुल को गिरने से बचा लिया.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा प्रशासन
पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो तुरंत पुलिस और एसडीएम चम्बा मौके पर पहुंचे. एसडीम चंबा शिवम प्रताप ने पुल को पुल से टिप्पर को हटाने के आदेश दिए साथ ही ग्रामीण इस पुल से किस तरह से अब आर-पार होंगे उसके लिए भी उन्होंने वहां पर मौजूद एनएचपीसी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सलाह मशवरा किया. कड़ी मशक्कत के बाद टिप्पर को वहां से निकाला गया और अब यहां आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने फिलहाल ट्रक को कब्जे में कर लिया है और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है.