चंबाः जिला के भटियात उपमंडल के वन विश्राम गृह हटली में आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि ककीरा कस्बा, गौहर परछोड़ एवं अन्य गांव के लिए जल जीवन मिशन के तहत 37 करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना स्वीकृत की गई है.
इस योजना के तहत 7 ग्राम पंचायतों के 16 हजार की जनसंख्या लाभान्वित होगी. हर घर को नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने और हर खेत तक सिंचाई सुविधा पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
बैठक में महेंद्र सिंह ठाकुर ने अधीक्षण अभियंता चंबा को निर्देश देते हुए कहा कि सिहुंता क्षेत्र के लिए एक अलग से पेयजल योजना की डीपीआर तैयार की जाए. साथ ही सिंचाई योजनाओं के माध्यम से फसलों में विविधता लाने और सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भटियात विधानसभा क्षेत्र में 18 से 20 हेक्टेयर क्षेत्र को शामिल करने के लिए फरवरी माह तक रूपरेखा को तैयार करने के लिए भी कहा.