चंबा: अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस सिलसिले में डीसी विवेक भाटिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 2019 बहुआयामी गतिविधियों का केंद्र रहेगा. इस वर्ष मेले में कई तरह की गतिविधियों को शामिल किया गया है. मिंजर मेले के आयोजन में लोगों की सुविधा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा गया है. मेले में आयोजन स्थल पर किसी भी तरह की गंदगी या कूड़ा- कचरा मिलने पर फोटो खिंच कर प्रशासन की ओर से जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं जिस पर दो घंटे के भीतर आरोपी के खिलाफ कारवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि मिंजर मेले में राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस वर्ष मिंजर मेले के दौरान प्रतिभागियों के लिए पहली बार मिस चंबा के शीर्षक का आयोजन प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा.
मेले में जोश व रोमांच से भरपूर डेविल सर्किट जीतो चंबा का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें 10.5 किलोमीटर लंबी रेस चैलेंज होगा. यह चैलेंज हर तीसरे दिन सुबह साढ़े पांच बजे मिलेनियम गेट चंबा से आरंभ होगा, जिसमें प्रतिभागियों को कई तरह की बाधाओं से गुजरना होगा. मेले में खेल प्रति स्पर्धाओं का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें इस वर्ष पूल टेबल, प्रश्नोत्तरी व मैराथन प्रतियोगिताएं प्रमुखता से सम्मिलित की गई हैं.