अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में दिखी चंबा की संस्कृति, खानपान समेत इन उत्पादों की दी जा रही जानकारी - chamba minjar mela 2019
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में दिखी चंबा की संस्कृति, रगां रग कार्यक्रमों के साथ हुई शुरुआत, लगी कई प्रदर्शनीयां.
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने की मिंजर मेले की शुरुआत
चंबा: अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला की विधिवत रूप से शुरू हो गया है. विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने मिंजर मेले की शुरुआत कर सभी चंबा समेत पूरे हिमाचल को बधाई दी है.
मिंजर मेले में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों के माध्यम से चंबा की संस्कृति की झलक देखने को मिली. जिले के अलग-अलग जगहों में तैयार प्रोडक्ट प्रदर्शनी में लगाए गए हैं. जिसका जायजा विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने लिया.