हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा के बनीखेत पहुंचे उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर, कांग्रेस पर जमकर बरसे - चंबा लेटेस्ट न्यूज

उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर गुरुवार को चंबा जिला के बनीखेत पहुंचे. उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहा है. जो स्वास्थ्य घोटाले को लेकर बातें हो रही हैं उसमें सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. जांच चल रही है और इसमें कुछ भी सामने नहीं आएगा.

chamba latest news, चंबा लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

By

Published : Jun 18, 2020, 5:02 PM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर गुरुवार को चंबा जिला के बनीखेत पहुंचे. मंत्री विक्रम ठाकुर शुक्रवार को चंबा में मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे. उससे पहले बनीखेत में उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहा है. जो स्वास्थ्य घोटाले को लेकर बातें हो रही हैं उसमें सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. जांच चल रही है और इसमें कुछ भी सामने नहीं आएगा.

उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेसी मित्रों को कहना चाहता हूं कि प्रदेश की जनता को गुमराह ना करें. हिमाचल प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग बेहतरीन कार्य कर रहा है. जो बातें सामने आई हैं उसमें जांच हो रही है और उतावला होने की जरूरत नहीं है. कोविड-19 के दौरान हिमाचल प्रदेश की सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है जिसको लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्मानित किया गया.

वीडियो.

वहीं, दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में जिस की बात हो रही है उसमें सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. सरकार की छवि साफ है. जिसमें प्राथमिकी दर्ज हुई है उसमे जांच चल रही है. कांग्रेस को बिना वजह लोगों को गुमराह नहीं करना चाहिए कांग्रेस को जांच में कुछ मिलने वाला नहीं है. ऐसे में सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है. स्वास्थ्य विभाग का अच्छा कार्य हिमाचल प्रदेश में देखने को मिला है.

फोटो.

मंत्री विक्रम ठाकुर का कहना है कि मुख्यमंत्री को कोविड-19 दौर में बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है. बता दें कि पिछले काफी दिनों से तथाकथित स्वास्थ्य घोटाले को लेकर हिमाचल प्रदेश में खूब राजनीति हो रही है. जहां विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार सत्ता पक्ष पर हमले बोल रही है तो वहीं, सत्ता पक्ष भी अब खुलकर सामने आया है और कांग्रेस को भी आड़े हाथ ले रहा है.

ये भी पढ़ें-शिमला में चीनी सामान को लगाई दुकानदारों ने आग, कहा: नहीं बेचेंगे मेड-इन-चाइना का सम्मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details