हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विस उपाध्यक्ष ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई, चौगान में फहराया तिरंगा - himachal independence day celebration

प्रदेश विधानसभा उपाध्य्क्ष हंस राज ने ऐतिहासिक चौगान मैदान पर ध्वजारोहण किया, संबोधन में चंबा और हिमाचल के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

हिमाचल प्रदेश विस उपाध्यक्ष हंस राज ने स्वतंत्रता दिवस पर चंबा वासियों दी बधाई

By

Published : Aug 15, 2019, 7:45 PM IST

चंबा: पूरे भारत में स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. चंबा मुख्यालय पर भी 73 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया. इस अवसर पर चंबा के ऐतिहासिक चौहान मैदान पर प्रदेश विधानसभा उपाध्य्क्ष हंस राज ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद हंस राज ने आपने संबोधन में चंबा और हिमाचल के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर चंबा पुलिस, होमगार्ड, NCC और स्कूली छात्रों ने परेड का निरक्षन कर झंडे की सलामी ली. कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का व्याख्यान करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आने वाले समय में और विकास योजनाएं लेकर आई रही है. जो विकास की योजनाएं धरातल पर चल रही हैं, उनका पूरा फायदा लोगों को मिल रहा है. साथ ही उन्होंने रक्षाबंधन व स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजाद कराया है उन सभी को याद करना हर देशवासी का कर्तव्य बनता है.

विधानसभा उपाध्य्क्ष ने कहा कि आने वाले समय में चंबा जिला को भटियात के साथ सुरंग द्वारा जोड़ने की कोशिश की जाएगी साथ ही पांगी में चेहनी पास सुरंग का भी काम जल्द शुरू किया जाएगा. पठानकोट से लेह मार्ग के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही इसकी स्वीकृति मिलने के बाद यहां पर भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
अंत में मुख्य अतिथि ने स्कूली छात्रों के साथ साथ कार्यक्रम में भाग ले रहे होमगार्ड NCC पुलिस के जवानों को भी इनाम वांटे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details