हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लगातार बढ़ रही महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर! डीजल-पेट्रोल ने बिगाड़ा बजट - डीजल के बढ़ते दाम

बढ़ते पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर के दामों ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. मालवाहक यूनियन ने भी डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए भाड़ा बढ़ा दिया है और इसमें 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है. ऐसे में भाड़ा बढ़ने से बाजार में वस्तुएं भी महंगी हो जाएंगी. इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा.

Increasing price of Diesel-Petrol spoiled budget of common man
लगातार बढ़ रही महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर

By

Published : Mar 8, 2021, 3:58 PM IST

डलहौजीः बढ़ते पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर के दामों ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. बढ़ते तेल के दामों ने लोगों की कमर तोड़ दी है. अगर इसी तरह तेल के दाम बढ़ते रहे, तो समस्या और ज्यादा बढ़ जाएगी.

दूसरी तरफ, मालवाहक यूनियन ने भी डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए भाड़ा बढ़ा दिया है और इसमें 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है. ऐसे में भाड़ा बढ़ने से बाजार में वस्तुएं भी महंगी हो जाएंगी. इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा.

वीडियो.

पढ़ेंःमुख्यमंत्री जयराम ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात

बढ़ती कीमतों ने बढ़ाई आम आदमी की परेशान

साल 2020 में कोरोना काल ने लोगों को नौकरियां भी गंवानी पड़ी. बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों ने आम आदमी की चिंताएं बढ़ा दी हैं. घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों ने भी आम आदमी को परेशान कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इसका सीधा असर खुदरा ईंधन की बिक्री पर भी पड़ रहा है. यही कारण है कि घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल का भाव महंगा हो गया है.

ये भी पढ़ें:आज पीएम मोदी से मिल सकते हैं सीएम जयराम, मंगलवार को लौटेंगे शिमला

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details