चंबाः सफेद सुनामी की जद में आए जनजातीय क्षेत्र भरमौर में हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे नौनिहालों के लिए परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना चुनौती बना हुआ है. शनिवार को भी मौसम से प्रभावित क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों में अधिकतर नौनिहाल बड़ी मुश्किल से पैदल सफर तय कर पहुंचे.
लिहाजा मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 19 मार्च तक मौसम के तेवर बिगड़े होने की बात कही है. नतीजतन जनजातीय क्षेत्र में बोर्ड परीक्षाएं दे रहे नौनिहालों की मुशिकलें आगामी दिनों में भी कम होती नहीं दिख रही है.
जानकारी के अनुसार शनिवार को दसवीं और बाहरवीं कक्षा के बच्चों की परीक्षा थी. जिसके लिए नौनिहालों को बर्फ के बीच लंबा सफर तय कर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना पड़ा. हालांकि लोक निर्माण विभाग ने सड़कों की बहाली को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य चलाया हुआ है, लेकिन मौसम के तेवर बिगड़े रहने से कार्य में भी दिक्कत पेश आ रही है.
बता दें कि शुक्रवार रात को भरमौर क्षेत्र के ऊपरी क्षेत्रों में करीब एक फुट ताजा बर्फ गिरी. वहीं, शनिवार को निचले इलाकों में बारिश तो उंचाई वाले हिस्सों में हिमपात हुआ है. साथ ही दसवीं और जमा दो की अभी तक कई विषयों की परीक्षा होनी है. ऐसे में नौनिहालों को अपनी वार्षिक परीक्षा के साथ-साथ मौसम के समक्ष भी अपना इम्तिहान देना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंःकोरोना का खौफ: प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी 31 मार्च तक बंद, परीक्षाएं रहेंगी सुचारू