चंबाःपंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में नामांकन वापसी और चुनाव चिह्न मिलने से पहले ही भरमौर विधान सभा क्षेत्र के एक प्रत्याशी ने अपना चुनाव चिह्न फाइनल करके पोस्टर तैयार कर दीवारों पर चिपका दिए. इसका पता चलते ही प्रशासन की ओर से प्रत्याशी को शो-कॉज नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के बारे में निर्देशित किया गया है.
अपना चुनाव चिह्न खुद निर्धारित कर छपवाए पोस्टर
जानकारी के मुताबिक विस क्षेत्र भरमौर के तहत ग्राम पंचायत पूलन से पंचायत प्रधान पद के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन छंटनी से पूर्व ही अपना चुनाव चिह्न निर्धारित करते हुए पोस्टर छपवा कर अपने क्षेत्र में चिपका दिए. दूसरी तरफ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चार जनवरी को नामांकन की छंटनी प्रक्रिया के लिए निर्धारित किया गया था.
इसी क्रम में अब छह जनवरी को नामांकन वापसी और चुनाव चिह्न प्रदान करने के लिए निर्धारित किया गया है. बावजूद इसके भरमौर के एक प्रत्याशी ने चुनाव चिह्न के पोस्टर बनवा दिये. इसकी शिकायत ऑनलाइन माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग, जिलाधीश चंबा के पास भी पहुंची.