हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में अवैध तरीके से चल रहा स्टोन क्रशर सील, मौके से फरार हुए प्रोजेक्ट व कंपनी अधिकारी

चुराह में लंबे समय से चल रहे कॉसमॉस हाइड्रो प्रोजेक्ट चांजू-2 को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड चंबा ने सील कर दिया है. प्रशासन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के मौके पर पंहुचने पर प्रोजेक्ट व कंपनी के अधिकारी मौके से फरार हो गए. क्रशर में काम करने वाला केवल एक कर्मचारी वहां मौजूद था.

अवैध स्टोन क्रशर
अवैध स्टोन क्रशर

By

Published : Sep 11, 2020, 3:13 PM IST

चंबा:जिले की चुराह विधानसभा में लंबे समय से चल रहे कॉसमॉस हाइड्रो प्रोजेक्ट चांजू-2 को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड चंबा ने सील कर दिया है. पिछले लंबे समय से यह स्टोन क्रशर कंपनी की ओर से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों की अवहेलना करके गैर कानूनी ढंग से चलाया जा रहा था. इस मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ-साथ एसडीएम चुराह मनीष चौधरी भी मौजूद थे.

वहीं, बिजली बोर्ड ने क्रशर में लगे डीजी सेट को सील किर दिया है. प्रशासन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के मौके पर पंहुचने पर प्रोजेक्ट व कंपनी के अधिकारी मौके से फरार हो गए. क्रशर में काम करने वाला केवल एक कर्मचारी वहां मौजूद था.

वीडियो रिपोर्ट.

आपको बता दें कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कंपनी को क्रशर चलाने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करने का नोटिस जारी किया ‌था, लेकिन कंपनी ने बोर्ड के नो‌टिस को हल्के में लिया और बिना अनुमति क्रशर को चलाए रखा. बोर्ड की ओर से बार-बार नोटिस देने पर भी कंपनी ने क्रशर चलाना बंद नहीं किया.

इसके बाद बोर्ड ने चंबा से शिमला हैड ऑफिस रिपोर्ट भेजी थी और शिमला से क्रशर को सील करने की अनुमति मिलते ही प्रदूषण बोर्ड ने एसडीएम चुराह व पुलिस विभाग को सूचित किया, जिससे क्रशर को बिना किसी बाधा के सील किया जा सके.

प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता राहुल शर्मा, एसडीएम चुराह मनीष चौधरी, नायब तहसीलदार लतीफ मोहम्मद, कानून गौ देसी राम, पटवारी महिंद्र सिंह, एएसआई जगदीश कुमार, बिजली बोर्ड एसडीओ दीवान चंद व जेई गोपाल सिंह मौके पर पहुंचे. प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने पूरे क्रशर की मशीनों को सील किया, जिससे यह क्रशर दोबारा से चालू न किया जा सके.

प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता राहुल शर्मा ने बताया कि चांजू में हाइड्रो प्रोजेक्ट के क्रशर को सील किया गया है. क्रशर चलाने को लेकर विभाग संबंधि औपचारिकताएं पूरी नहीं की गई थी. एसडीएम चुराह की मौजूदगी में क्रशर को सील किया गया.

पढ़ें:इस तरह हर पंचायत में खुल सकती है पब्लिक लाइब्रेरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details