चंबा:जिले की चुराह विधानसभा में लंबे समय से चल रहे कॉसमॉस हाइड्रो प्रोजेक्ट चांजू-2 को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड चंबा ने सील कर दिया है. पिछले लंबे समय से यह स्टोन क्रशर कंपनी की ओर से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों की अवहेलना करके गैर कानूनी ढंग से चलाया जा रहा था. इस मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ-साथ एसडीएम चुराह मनीष चौधरी भी मौजूद थे.
वहीं, बिजली बोर्ड ने क्रशर में लगे डीजी सेट को सील किर दिया है. प्रशासन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के मौके पर पंहुचने पर प्रोजेक्ट व कंपनी के अधिकारी मौके से फरार हो गए. क्रशर में काम करने वाला केवल एक कर्मचारी वहां मौजूद था.
आपको बता दें कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कंपनी को क्रशर चलाने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करने का नोटिस जारी किया था, लेकिन कंपनी ने बोर्ड के नोटिस को हल्के में लिया और बिना अनुमति क्रशर को चलाए रखा. बोर्ड की ओर से बार-बार नोटिस देने पर भी कंपनी ने क्रशर चलाना बंद नहीं किया.