चंबा: जिला के चंबा वनमंडल धरवाला के तूर गांव में दबिश देकर विभाग ने तीन लोगों से देवदार की अवैध लकड़ी बरामद की है. लकड़ी को वन विभाग ने अपने कब्जे में लेकर आरोपियों को एक लाख 68 हजार रूपयों का जुर्माना लगाया है. विभाग ने एक लाख नौ हजार की राशि वसूल कर ली है. बहरहाल वन विभाग आगामी कारवाई में जुटा है.
दरअसल वन विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में रूटीन पेट्रोलिंग चला रही थी. आरक्षित वन क्षेत्र कुंडी में टीम रूटीन की पेट्रोलिंग के दौरान जंगल में सूखे पेड़ों को काटने के निशान मिले. टीम ने वन क्षेत्र के साथ लगते गांवों में दबिश दी. इस दौरान तूर गांव में घरों की तलाशी ली गई. इस दौरान तीन घरों से देवदार की लकड़ी बरामद की गई. वन विभाग की टीम ने आरोपियों को इस लकड़ी का परमिट या बिल दिखाने को कहा, लेकिन वह लकड़ी से संबंधित किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं दिखा पाए. इसके बाद तीनों व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई.
जुर्माना राशि जमा न करवाने आरोपी के खिलाफ होगी कार्रवाई