हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रावी नदी का सीना छलनी कर रहा अवैध खनन माफिया, आंखें मूंद कर बैठा प्राशासन - chamba news

रावी नदी से कुछ ठेकेदारों को खनन के लिए लीज पर दी जगह की आढ़ में लोगों ने अवैध खनन शुरू कर दिया है. वहीं, प्रशासन के सारे दावों की पोल खुलती हुई नजर आ रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

illeagal mining started again in ravi river chamba
रावी नदी में अवैध खनन से ट्रेक्टर चालक कूट रहे चांदी

By

Published : Jan 3, 2020, 5:17 PM IST

चंबाः रावी नदी के किनारे खनन माफिया पूरी तरह सक्रिय है. हैरानी की बात यह है कि खुलेआम दिन दहाड़े रावी नदी में अवैध खनन हो रहा है, लेकिन प्रशासन आंखें मूंद कर बैठा हुआ है. हालांकि कुछ एक जगह पर प्रशासन ने रेत निकालने के लिए ठेकेदार को लीज पर जगह भी दी है, लेकिन उसी लीज की आड़ में दूसरे लोग अवैध रूप से रावी नदी में ट्रैक्टर उतार कर अवैध खनन का धंधा कर रहे हैं.

रेत माफिया जहां रावी नदी के किनारों पर खुदाई कर नदी के तेज बहाव में भी अपनी गाड़ियों को लेकर वहां से रेत निकालने में कोई गुरेज नहीं करते हैं. इसकी वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

हाल ही में भी नदी में उतरा एक ट्रैक्टर चालक रावी नदी के बीच तेज बहाव में फंस गया था. गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक को लोगों की मदद से सकुशल किनारे पर पहुंच गया. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद भी प्रशासन नींद से नहीं जागा.

स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और यहां पर अवैध रूप से खनन करने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए कोई अधिकारी तैनात किए जाए. जिससे वह हर समय यहां नजर रखे की रावी नदी में हो रहे अवैध खनन पर रोक लग सके.

ये भी पढ़ेंः सोलन में शराब ठेकों पर एक्साइज विभाग का चला डंडा, 1.5 करोड़ की रकम पर ठेकेदारों ने मारी है कुंडली

एसडीएम चंबा शिवम प्रताप चौहान ने कहा कि वैसे तो रावी नदी के किनारे पर रेत निकालने के लिए ठेकेदारों को लीज पर भूमि दी गई है, लेकिन जिस तरह से लोग अवैध तरीके से ट्रैक्टर के जरिए रावी नदी से रेत चोरी कर रहे हैं और इन लोगों के ऊपर समय-समय पर कार्रवाई भी की जाती है. अभी हाल ही में कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. लोगों के चालान भी काटे गए हैं और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details