चंबा: शहर के इरावती चौक के समीप ऐतिहासिक चौगान में स्थापित आई लव चंबा का बोर्ड इन दिनों लोगों के लिए एक सेल्फी प्वाइंट बनकर उभरा है. इस प्वाइंट पर सेल्फी लेकर लोग अपनी फेसबुक अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं. यह सेल्फी प्वाइंट इन दिनों स्थानीय लोगों व युवाओं ही नहीं बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
सेल्फी प्वाइंट पर मौसम खराब होने के बावजूद खासी भीड़ देखने को मिली. इन दिनों जिला प्रशासन की ओर से शहर को सुंदर बनाने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं. इसके तहत परिधि गृह की दीवार सहित पुराने बस अड्डे आदि जगह में दीवारों पर लोक संस्कृति को दर्शाती डिजिटल तस्वीरें उकेरने के अलावा इरावती चौक के समीप चौगान में डिजिटल आई लव चंबा का बोर्ड स्थापित किया है. डिजिटल बोर्ड चंबा शहर की खूबसूरती में चार-चांद लगा रहा है.
चंबा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सेल्फी प्वाइंट
इसके साथ ही शहर के लखदाता पार्क सहित कोर्ट परिसर के बाहर स्थित पार्क को नई लुक प्रदान की गई है. इरावती चौक से गुजरने वाला हर-एक व्यक्ति व पर्यटक इस बोर्ड के आगे खडे़ होकर सेल्फी लेकर चंबा की खूबसूरती के प्रचार-प्रसार में जुटा हुआ है. इसके चलते पिछले एक सप्ताह से यह चंबा शहर में एक नया सेल्फी प्वाइंट बनकर सामने आया है. प्रशासन की लोगों व पर्यटकों को चंबा की लोक संस्कृति से रू-ब-रू करवाने की इस पहल का हर-एक शहरवासी स्वागत कर रहा है. चंबा शहर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए सौंदर्यीकरण के कार्य किए जा रहे हैं. इस कार्य पर करीब पचास लाख रुपए की राशि खर्च हो रही है. वॉल पेंटिंग व डिजिटल बोर्ड व ग्रिल कार्य के बाद शहर में भव्य लाइट्स स्थापित की जाएंगी.
क्या कहते हैं चंबा के एसडीएम शिवम प्रताप सिंह
वहीं, दूसरी और चंबा के एसडीएम शिवम प्रताप सिंह का कहना है कि चंबा अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है. इसी को देखते हुए हमने आई लव चंबा का टाइटल देकर सेल्फी बोर्ड लगाया है ताकि चंबा का नाम अधिक से अधिक प्रचलित हो जाए. इससे चंबा जिला में आने वाले पर्यटकों को आमद बढ़ेगी और यहां के लोगों के रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे.
ये भी पढ़ें:लाहौल घाटी में पहाड़ों से गिरने लगे ग्लेशियर, लोगों को एहतियात बरतने की सलाह