चंबा: एचआरटीसी डिपो चंबा में चालकों-परिचालकों को रात्रि भत्ता और ओवरटाइम को डकारने की जांच के लिए शिमला और धर्मशाला से टीमें पहुंची, लेकिन जिस कैशियर पर राशि को डकारने का आरोप लगाया जा रहा वह कैशियर सेवानिवृत के पहले ही लापता हो गया.
जानकारी के मुताबिक कैशियर को मंगलवार को सेवानिवृत होना था, लेकिन वह सोमवार को ही लापता हो गया. परिजनों ने तलाश किया, लेकिन नहीं मिलने पर गुमशुदगी की शिकायत थाने में की गई. विभाग के आरएम ने बताया कि कैशियर सोमवार को लंच करने गया था, लेकिन वापिस नहीं लौटा.
गौरतलब हो कि चंबा एचआरटीसी डिपो डिपो में 400 चालकों, परिचालकों का ओवरटाइम और रात्रि भत्ता एक कर्मचारी के खाते में जमा होने का मामला परिवहन मजदूर संघ ने शिमला में उठाया था.