चंबाः पठानकोट से सनवाल जा रही एचआरटीसी बस शिकारी मोड़ के पास रविवार शाम को अचानक नाली में धंस गई. एचआरटीसी बस नाली में धंस जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. हादसे के दौरान बस में लगभग 30 से अधिक लोग सवार थे.
जानकारी के अनुसार पठानकोट-सनवाल बस रोज की तरह आज भी अपने रुट पर जा रही थी. शिकारी मोड़ के पास पहुंचने पर नाली की तरफ जमीन धंस जाने से बस एकदम धंस गयी. इन दिनों चुराह में जिओ नेटवर्क का काम जोरों से चला हुआ है और जियो के ठेकेदारों ने सड़क के एक तरफ जहां खुदाई करके तारों को दबाया जा रहा है. वहीं, नाली के ऊपर से हल्की फुल्की मिट्टी डाल कर काम चलाऊ काम कर दिया है और साथ ही दूसरी ओर कई जगह तो सड़क पर बिछी तारकोल तक उखाड़ दी है.