भरमौर के झडौता गांव में दो मकान जलकर राख. भरमौर: जिला चंंबा केउपमंडल भरमौर से आग लगने का मामला सामने आया है. यहां पर उपमंडल भरमौर की पंचायत होली के झडौता गांव में गुरुवार शाम को अचानक दो मकानों में आग लग गई. आग इसनी भयंकर थी की देकते ही देखते दो मकान जलकर राख हो गए. हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने के हर संभव प्रयास किए गए. झडौता गांव में जले इन दोनों मकान मालिकों को 32 लाख रुपए का नुकसान का नुकसान हुआ है. वहीं, आग लगने के कारणों का भी अभी पता नहीं चल पाया है. बहरहाल नायब तहसीलदार होली टीआर ठाकुर और पुलिस की टीम ने मौके का दौरा किया.
बता दें कि गुरूवार शाम को अचानक झडौता गांव में एक मकान आग की लपटों से घिर गया और देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी जद में ले लिया. जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब तक पूरा मकान आग की लपटों से घिर गया था और साथ लगते मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. लिहाजा स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने के प्रयास आरंभ कर दिए.
भरमौर के झडौता गांव में दो मकान जलकर राख. इस बीच खड़ामुख स्थित फायर ब्रिगेड के उपकेंद्र को घटना की सूचना दी गई, लेकिन जब तक फाॅयर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. हांलाकि ग्रामीणों की मुस्तैदी से गांव में अन्य मकानों को आग की जद में आने से बचा लिया गया है. पता चला है कि यह दो मकान सात लोगों के पुश्तैनी मकान थे और मौजूदा समय में यहां पर कोई भी परिवार नहीं रह रहा था.
भरमौर में दो मकानों में लगी आग. जबकि मकान के भीतर स्थानीय महिला मंडल का सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया है. वहीं, सूचना पाते ही नायब तहसीलदार होली टीआर ठाकुर ने पुलिस टीम सहित मौके का दौरा किया है. उन्होंने बताया कि झडौता में दो मकान जलकर रख हुए हैं. यह दोनों मकान तीन-तीन मंजिला थे. पीडितों में दिलवर सिंह, चतर सिंह, किशोरी लाल, सुरेंद्र, संजय पुत्र धनू और बलविंद्र और विनोद पुत्र किरपू राम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि घटना में सात परिवारों का 32 लाख का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें:KULLU: छाकी गांव में मकान में लगी आग, 1 लाख रुपए से अधिक का नुकसान