हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुराह में दो मंजिला मकान जलकर राख, सर्दी के मौसम में 4 परिवार हुए बेघर - कुलूडा गांव में लगी आग

चुराह उपमंडल के कुलूडा गांव में बुधवार को दो मंजिला मकान जल कर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयानक थी की देखते ही देखते पूरा मकान जलकर राख हो गया.

house burnt to ashes in Churah
चुराह में दो मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान

By

Published : Jan 1, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 5:54 PM IST

चंबा: जिला चंबा के चुराह उपमंडल के कुलूडा गांव में बुधवार को दो मंजिला मकान जल कर राख हो गया. गनीमत रही कि इस अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयानक थी की देखते ही देखते पूरा मकान जलकर राख हो गया.

जानकारी के अनुसार बुधवार को कुलूडा गांव की निवासी मालो देवी के पुशतैनी मकान में अचानक आग लग गई. मकान में चार परिवार रहते थे. बताया जा रहा है कि मकान में आठ कमरे थे जो पूरी तरह से जल चुके है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी.

अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही मकान जलकर राख हो गया था. पीड़ित परिवार के बयान के अनुसार हादसे में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

पीड़ित परिवार को फोरी राहत के तौर पर 2500 रुपये की राशि दी गई. वहीं, थाना प्रभारी तीसा ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है.

ये भी पढें: 247 एकड़ भूमि पर बन रहा बिलासपुर का एम्स, आधुनिक तकनीक से होगा लैस

Last Updated : Jan 1, 2020, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details