चंबा:भरमौर की होली घाटी के दुर्गम गांव बजोल में शनिवार देर शाम 6 कमरों का दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया. घटना में 15 लाख के करीब नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग के बाद चिंगारी से पहाड़ में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने मकान को अपनी जद में ले लिया. प्रशासन आगामी कार्रवाई में जुट गया है.
होली के नायब तहसीलदार टीआर ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम बजोल गांव में रणजीत का मकान आग की भेंट चढ़ गया. बजोल की प्रधान सीमा देवी ने बताया कि शाम के वक्त ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग होने के बाद चिंगारी से पहाड़ में आग लग गई. सूखी घास और हवा होने के चलते देखते ही देखते आग बुरी तरह से फैल गई और रिहायशी इलाके तक पहुंच गई.