डलहौजी: जिला चंबा के पर्यटन स्थल डलहौजी में होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन की विशेष कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य एसोसिएशन के संरक्षक मनोज चड्ढा ने की.
बैठक के दौरान होटल्स रेस्टोरेंट्स संचालकों ने महामारी कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई स्थिति में आने वाली समस्याओं पर मंथन किया. इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से राहत की गुहार लगाई.
वहीं, एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक मनोज चड्ढा ने केंद्र सरकार की तरफ से दिए गए राहत पैकेज में होटल इंडस्ट्री को कोई भी राहत न देने पर गहरा रोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का असर केवल होटल व्यवसाय पर ही नहीं बल्कि पर्यटन उद्योग से जुड़े करीब 38 करोड़ लोगों पर पड़ा है.