हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से पर्यटन उद्योग आहत, होटल कारोबारियों ने बैठक कर सरकार से लगाई मदद की गुहार - होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन

कोरोना और लॉकडाउन से प्रदेश के होटल कारोबारियों को हो रहे नुकसान के चलते डलहौजी में होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ने बैठक का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने सरकार से सहायता की गुहार लगाई.

Hotel association meeting in Dalhousie
कोरोना से पर्यटन उद्योग आहत

By

Published : May 22, 2020, 3:18 PM IST

डलहौजी: जिला चंबा के पर्यटन स्थल डलहौजी में होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन की विशेष कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य एसोसिएशन के संरक्षक मनोज चड्ढा ने की.

बैठक के दौरान होटल्स रेस्टोरेंट्स संचालकों ने महामारी कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई स्थिति में आने वाली समस्याओं पर मंथन किया. इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से राहत की गुहार लगाई.

वहीं, एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक मनोज चड्ढा ने केंद्र सरकार की तरफ से दिए गए राहत पैकेज में होटल इंडस्ट्री को कोई भी राहत न देने पर गहरा रोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का असर केवल होटल व्यवसाय पर ही नहीं बल्कि पर्यटन उद्योग से जुड़े करीब 38 करोड़ लोगों पर पड़ा है.

वीडियो रिपोर्ट

एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक महाजन ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि होटल की जीएसटी की दरों को न्यूनतम स्तर पर लाया जाना चाहिए और होटल इंडस्ट्री को सब्सिडी के माध्यम से सॉफ्ट ऋण उपलब्ध करवाकर राहत दी जाए.

एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार गौरव खन्ना ने कहा कि होटल उद्योग चलाने में जरूरी विभिन्न विभागों के लाइसेंस बिना फीस के कम से कम एक साल के लिए बढ़ा दिए जाएं. इसके साथ ही पर्यटन नगरी डलहौजी के विकास कार्यों के लिए भी जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की योजना बनाकर उन कार्यों में तेजी लाए जाए.

ये भी पढ़ें:CM ने 'मुख्यमंत्री एक बीघा योजना' का किया शुभारंभ, स्वयं सहायता समूह को मिलेगा एक लाख का लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details