डलहौजी/चंबा:प्रदेश सरकार की ओर से अनलॉक-2 के तहत पर्यटन गतिविधियों को पूरी तरह खोलने के फैसले का फेडरेशन ऑफ होटल एसोसिएशन डलहौजी ने स्वागत किया है. पत्रकारवार्ता करते हुए होटल एसोसिएशन के मुख्य सरंक्षक मनोज चड्डा ने कहा कि सरकार ने हिमाचल में पर्यटन से जुड़े सभी लोगों को राहत प्रदान की है. गोवा के बाद पर्यटन गतिविधियों को शुरू करने वाला हिमाचल देश का दूसरा राज्य बन गया है. यह सरकार का एक सरहनीय कदम है.
हिमाचल में कोविड-19 के जितने भी मामले सामने आए हैं, उन सभी संक्रमित लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री रही है. ऐसे में हिमाचल एक सुरक्षित स्थान है. कोरोना काल में पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के लिए इस फैसले से उम्मीद की नई किरण जगी है. कुछ ही दिनों में बहुत जल्द धीरे-धीरे पर्यटन कारोबार पटरी पर आ जाएगा और पिछले चार महीनों से मंदी की मार से जूझ रहे कारोबारियों को राहत मिलेगी.
होटल एसोसिएशन डलहौजी के मुख्य सलाहकार गौरव खन्ना और महासचिव हरप्रीत सिंह ने बताया कि जीएसटी के आधार पर पर्यटन कारोबारियों को प्रदेश सरकार की ओर से आसान ऋण की सुविधा देने की बात से कारोबारियों को अपना व्यापार दुबारा शुरू करने में आर्थिक सहायता मिलेगी.