हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा के स्कूलों में शुक्रवार को रहेगा अवकाश, मौसम के मिजाज को देखते हुए एडवाजरी जारी - , ईटीवी हिमाचल प्रदेश

भारी हिमपात को देखते हुए चंबा के सरकारी स्कूलों में शुक्रवार का अवकाश घोषित किया गया है.

By

Published : Feb 8, 2019, 12:02 AM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार से ही रूक-रूक कर बर्फबारी का दौर जारी है. चंबा जिला में भारी हिमपात को देखते हुए शुक्रवार को सभी सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.

बता दें चंबा जिला के कई इलाकों में लगातार हिमपात हो रहा है. जिले के कई इलाकों में पांच से छह फीट से ज्यादा बर्फबारी हुई है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवायजरी जारी की है. जिसके तहत जिला के सभी सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश रहेगा ताकि बर्फबारी के कारण छात्रों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

प्रशासन द्वारा जारी की गई एडवाइजरी

गौर हो कि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. लाहौल स्पीति, कुल्लू, शिमला, चंबा, किन्नौर और मंडी जिला की ऊंची चोटियों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. वहीं, निचले क्षेत्रों में बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 8 फरवरी तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का क्रम जारी रहेगा. वहीं, आठ फरवरी के बाद प्रदेश में मौसम रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details