चंबा: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार से ही रूक-रूक कर बर्फबारी का दौर जारी है. चंबा जिला में भारी हिमपात को देखते हुए शुक्रवार को सभी सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.
बता दें चंबा जिला के कई इलाकों में लगातार हिमपात हो रहा है. जिले के कई इलाकों में पांच से छह फीट से ज्यादा बर्फबारी हुई है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवायजरी जारी की है. जिसके तहत जिला के सभी सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश रहेगा ताकि बर्फबारी के कारण छात्रों को परेशानी का सामना न करना पड़े.