शिमला:हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश का कहर अभी और चलने वाला है. इस बार बरसात ने प्रदेश भर में खूब तांडव मचाया है. प्रदेश में आई त्रासदी के निशान हर ओर मौजूद हैं. इस बीच मौसम विभाग शिमला ने चंबा जिले में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा जिला वासियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है.
चंबा में बारिश का अलर्ट जारी: मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी एडवाइजरी में लोगों से अपील की गई है कि बारिश के दौरान लैंडस्लाइड संभावित इलाकों में जाने और पहाड़ी इलाकों में जाने से परहेज करें. खराब मौसम में ऊंचाई वाली जगहों पर जाने और ट्रैकिंग को भी अवॉइड करें. बिजली चमकने की स्थिति में घर पर ही रहें. बारिश के मौसम में नदी नालों से दूर रहें और ज्यादा जरूरत होने पर घरों से निकले अन्यथा बारिश में घरों में सुरक्षित रहें. प्रशासन ने गांव के पंयाचत प्रधानों व उपप्रधानों को लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं.