हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा मेडिकल कॉलेज में PCR लैब के लिए सरकार ने दिए 1 करोड़ रुपए, 5 लाख लोगों को मिलेगा लाभ - पीसीआर लैब

जयराम सरकार ने चंबा मेडिकल कॉलेज में पीसीआर लैब स्थापित करने के लिए एक करोड़ की राशि जारी है. इससे जिला के करीब पांच लाख लोगों को फायदा मिलेगा. चंबा जिला में अब पीसीआर लैब खुलने से कई तरह के बीमारियों के टेस्ट चंबा में हो सकेंगे.

chamba medical college
chamba medical college

By

Published : Jun 26, 2020, 6:14 PM IST

चंबा: पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए अब धीरे-धीरे अत्याधुनिक मशीनों के आने का सिलिसला शुरू हो गया है, जिसके चलते चंबा जिला की पांच लाख से अधिक की आबादी को सुविधाएं मिलने की आस बढ़ गई है.

पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के लिए पीसीआर लैब स्थापित करने के लिए एक करोड़ रुपये की राशि दी गई है. जिसके चलते चंबा जिला में अब पीसीआर लैब खुलने से कई तरह के बीमारियों के टेस्ट चंबा में हो सकेंगे.

इसके अलावा चंबा जिला के एक मात्र मेडिकल कॉलेज के लिए सरकार की ओर से जिम की सुविधा भी दी गई है. जिसके चलते यहां प्रशिक्षण हासिल करने वाले एमबीबीएस छात्र-छात्राओं सहित स्टाफ भी जिम का फायदा उठा सकते हैं.

वीडियो.

साथ ही सरकार ने कई तरह के लैब स्थापित करने के लिए कॉलेज प्रबंधन से इसकी जानकारी मांगी है और इसको लेकर मेडिकल कॉलेज प्रंबधन ने इसकी सूचना सहित पूरी अपनी मांगों की फाइल शिमला स्वास्थ्य विभाग को भेजी है.

चंबा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पुरुशोत्तम पुरी

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के प्रिंसिपल पुरुशोत्तम पुरी का कहना है कि सरकार समय-समय पर चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए तरह-तरह की मशीनें भेजी जा रही हैं. अभी हाल ही में सरकार द्वारा पीसीआर लेब दी गई है ,जिसके चलते कई तरह के टेस्ट होंगे और चंबा के लोगों को सुविधाएं मिलने वाली है.

इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में सरकार ने जिम भी दी है. जानकारी के मुताबिक चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए सरकार द्वारा अभी और समान भेजने का प्रावधान किया जा रहा है. चंबा मेडिकल कॉलेज से पांच लाख लोगों को लाभ मिलेगा.

पढ़ें:प्रदेश में लॉकडाउन के बीच 136 सुसाइड केस, युवाओं में स्ट्रेस और डिप्रेशन की ज्यादा समस्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details