चंबा:विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने आज 74वें हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य पर चुराह उपमण्डल के मुख्यालय भंजराड़ू में आयोजित उपमंडल स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने ध्वजारोहण करके समारोह का शुभारंभ किया और मार्च पास्ट की सलामी ली. समारोह के दौरान एकीकृत बाल विकास परियोजना की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए.
हिमाचल प्रदेश वीर योद्धाओं की धरती
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने हिमाचल प्रदेश के निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार को याद करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में संघर्ष के बाद हिमाचल प्रदेश को एक अलग राज्य का स्वरूप प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि पूर्ण राज्यत्व के बाद की इस यात्रा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार ने भी अपने इस कार्यकाल के दौरान कई नए मील के पत्थर स्थापित करके प्रदेश को एक नई दिशा दी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश वीर योद्धाओं की धरती भी है. हिमाचल की कोख ने कई परम वीरों को जन्म दिया है जिसका हम सब को गर्व है.
कोरोना का टीका लगवाने का किया आग्रह
डॉ. हंसराज ने कहा कि कोरोना काल में हम प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्णिम वर्ष को भी मना रहे हैं. ऐसे में कोविड-19 के संक्रमण और खतरे के प्रति आमजन को सचेत करने में पंचायती राज प्रतिनिधि अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तत्पर रहें. उन्होंने लोगों का भी आह्वान करते हुए कहा कि वे कोरोना से जुड़ी सभी एहतियातों का पालन करें और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं. उन्होंने कहा कि ये हम सबकी खुशकिस्मती है कि बहुत कम समय में कोरोना वैक्सीनेशन की सुविधा का सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए.
पेयजल की किल्लत के समाधान को लेकर कार्य योजना की जाएगी तैयार
विधानसभा उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि कुछ समय से जलवायु परिवर्तन के चलते पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द पंचायत वार्ड सदस्यों के साथ बैठक करके इसके समाधान को लेकर कार्य योजना तैयार की जाएगी. विधानसभा उपाध्यक्ष ने भंजराड़ू मेला ग्राउंड के मंच को विस्तार देने के लिए 10 लाख जबकि प्रसिद्ध गडासरू महादेव में सराय निर्माण के लिए 5 लाख की राशि प्रदान करने की भी घोषणा की.
ये भी पढ़ें:कालका-शिमला NH-5 पर अब सफर करना पड़ेगा महंगा, 19 अप्रैल से शुरू होगा टोल प्लाजा