हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Chamba District Election Result: चंबा जिले में 3 सीटों पर भाजपा ने मारी बाजी, 2 में कांग्रेस का कब्जा - Chamba District Election Result 2022

चंबा जिले की 5 सीटों में 3 सीटों पर भाजपा और 2 सीटों पर कांग्रेस ने बाजी मारी है. (Chamba District Election Result 2022) (HP Poll Result 2022) पढ़ें पूरी खबर...

Chamba District Election Result 2022
Chamba District Election Result 2022

By

Published : Dec 8, 2022, 8:22 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 6:27 PM IST

चंबा: जिला चंबा की पांच सीटों में 3 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है. वहीं, 2 सीटों पर कांग्रेस ने बाजी मारी है. (Chamba District Election Result 2022) (HP Poll Result 2022) क्या हैं जिले की सभी पांच सीटों के परिणाम जानें.

चंबा विधानसभा सीट:चंबा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नीरज नैय्यर जीत गए हैं. इस सीट पर 9 राउंड में मतगणना पूरी हुई. कांग्रेस प्रत्याशी नीरज नैय्यर को कुल 31898 वोट पड़े. वहीं, भाजपा प्रत्याशी नीलम नैय्यर को 24602 वोट पड़े. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार इंदिरा को 2416 मत पड़े. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी परस राम को 246, भारतीय वीर दल के प्रत्याशी उत्तम चंद को 159, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शशिकांत को 346 वोट पड़े. इसके साथ ही 537 वोट नोटा को पड़े हैं. चंबा विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी ने नीलम नैय्यर और कांग्रेस ने नीरज नैय्यर को चुनावी मैदान में उतारा था. नीलम नैय्यर और नीरज नैय्यर (Neelam Nayyar VS Neeraj Nayar) करीबी रिश्तेदार हैं. दोनों रिश्ते में चाची भतीजा है. 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. चंबा जिले में 2017 में 72.81 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस साल 73.90 मतदान दर्ज किया गया है. (Chamba Election Result 2022)

चुराह विधानसभा सीट: चुराह विधानसभा क्षेत्र पर भाजपा प्रत्याशी हंसराज की जीत हो गई है. भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला रहा. 12 राउंड में मतगणना पुरी हुई. भाजपा प्रत्याशी हंसराज को 31640 वोट पड़े वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी यशवंत सिंह को 28938 वोट पड़े हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नंद कुमार जरयाल को 380 और नोटा को 391 वोट पड़े हैं.

भरमौर विधानसभा सीट:भरमौर विधानसभा सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्याशी डॉ. जनक राज ने जीत गए हैं. 11 राउंड में मतगणना पूरी हुई. भाजपा प्रत्याशी डॉ. जनक राज को 29957 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सिंह भरमौरी को 24845 वोट हासिल हुए. इसके अलावा हिमाचल जन क्रांति पार्टी 236, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रकाश चंद को 234, हिमाचल जनता पार्टी के प्रत्याशी रसीला राम को 187 वोट और नोटा को 342 वोट मिले.

डलहौजी विधानसभा सीट:डलहौजी विधानसभा सीट पर भाजपा ने कब्जा किया है. यहां भाजपा प्रत्याशी धविंद्र सिंह यानी डीएस ठाकुर ने 32863 वोटों से जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री आशा कुमारी को यहां से हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रत्याशी अशोक कुमार ने 353, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष सरीन ने 200, आजाद उम्मीदवार रिंकू को 240 और नोटा को 380 वोट मिले हैं.

भटियात विधानसभा सीट:भटियात विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह पठानिया ने अच्छे मार्जन से जीत हासिल की है. बता दें कि भटियात सीट पर मतगणना 10 राउंड में पूरी हुई. जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह पठानिया ने 25235 वोट हासिल किए. वहीं, भाजपा प्रत्याशी विक्रम जरयाल को 23798 वोट मिले. इसके अलावा आजाद उम्मीदवार निर्मल सिंह को 7646 पड़े. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेश कुमार को 189, हिंदू समाज पार्टी को 594 और नोटा को 464 वोट पड़े.

2017 में क्या थे नतीजे:बात अगर 2017 के विधानसभा चुनावों की करें तो पिछली बार जिले की 4 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी वहीं, कांग्रेस केवल एक सीट पर कब्जा करने में कामयाब हो सकी थी. चुराह से हंसराज, भरमौर से भाजपा के जियालाल कपूर, चंबा से पवन नय्यैर, भटियात से विक्रम सिंह जरयाल ने बाजी मारी थी. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी आशा कुमारी ने डलहौजी सीट पर कब्जा किया था.

Last Updated : Dec 8, 2022, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details