हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में सीएम जयराम की रैली, हिमाचल में मिशन रिपीट का किया दावा - कांग्रेस पर सीएम जयराम

हिमाचल विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रदेश में भाजपा पार्टी और कांग्रेस का चुनाव प्रचार अभियान तेज हो गया है. वहीं, भाजपा द्वारा आज 30 नेता हिमाचल के 62 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम जयराम ठाकुर आज चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां वे कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे. (Himachal Assembly Election 2022) (CM Jairam rally in Chamba) (CM Jairam on Congress)

CM Jairam on Congress
चंबा में सीएम जयराम की रैली

By

Published : Oct 30, 2022, 2:27 PM IST

चंबा:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में प्रदेश के अंदर लगातार कांग्रेस पार्टी और भाजपा का चुनाव प्रचार अभियान तेज होने लगा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने चुनाव प्रचार के लिए आज चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां भांजराडू मंच पर उनका पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. (Himachal Assembly Election 2022) (CM Jairam rally in Chamba)

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की खुद गारंटी नहीं है और आम लोगों को ग्रांटिया बांटे जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि जिस तरह का माहौल पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है उससे साफ जाहिर होता है कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार जबरदस्त बहुमत के साथ सत्ता हासिल करने वाली है. उन्होंने कहा है कि आज पूरे हिमाचल प्रदेश में 62 विधानसभा सीटों पर प्रचार शुरू हुआ है. (BJP rallies in Himachal)

चंबा में सीएम जयराम की रैली.

जिसके लिए वे चुराह विधानसभा क्षेत्र पहुंचे हैं और यहां पर जिस तरह का माहौल दिखाई दे रहा है, उससे साफ जाहिर होता है कि हंसराज तीसरी बार यहां से विधायक बनने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के नेता लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि वह अपना भविष्य खराब नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं की रैलियां होने वाली है और कार्यकर्ताओं को बेसब्री से इंतजार है. (CM Jairam on Congress)

मुख्यमंत्री ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आज पूरे हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने 62 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. जहां पार्टी के बड़े-बड़े नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं. पार्टी ने सबसे पहले चुनाव प्रचार के लिए चुराह विधानसभा क्षेत्र को चुना है क्योंकि क्रमांक में भी चुराह विधानसभा क्षेत्र एक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. क्योंकि उन्हें मालूम है कि कांग्रेस पार्टी में उनका भविष्य खत्म होने वाला है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनने जा रही है और चुराह विधानसभा क्षेत्र से हंसराज तीसरी बार विधायक बनेंगे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा चुनाव: आज बीजेपी के 30 स्टार प्रचारक 62 विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे जनसभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details