चंबाः सिविल अस्पताल तीसा में अब मरीजों को डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिलेगी. हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने आज डिजिटल एक्सरे और 125 केवीए विद्युत जनरेटर का लोकार्पण किया. विस उपाध्यक्ष ने कहा कि तीसा अस्पताल में आने वाले समय में एमआरआई की सुविधा प्रदान करने के बारे में भी प्रयास किए जाएंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विधानसभा क्षेत्र में प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री इस दौरान क्षेत्र में करोड़ों रुपयों की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने कहा कि तीसा नागरिक अस्पताल चुराह में लोगों को डिजिटल एक्सरे की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके साथ 125 केवीए विद्युत जनरेटर के कार्यशील होने से अस्पताल में बिना रुकावट विद्युत आपूर्ति उपलब्ध होगी. इससे पहले उन्होंने कुछ दिन पूर्व कॉलोनी मोड़ के पास बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की.
समस्त वर्गों के कल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर लें लाभ