चंबा: पंजाब के होशियारपुर से प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर आए शिवभक्तों की आस्था के आगे चुनौतियां भी बौनी पड़ गई. . हड़सर से डल झील तक शिवभक्त डेढ़ क्विंटल त्रिशूल को कंधों पर उठाकर पहाड़ चढ़ते नजर आ रहे हैं.
जहां पैदल चलना भी मुश्किल है वहां ये शिवभक्त डेढ़ क्विंटल त्रिशूल को अपने कंधे पर उठाकर सफर पूरा कर रहे हैं. बता दें कि इस त्रिशूल को होशियारपुर से हड़सर तक मालवाहक वाहन से लाया गया. इससे आगे का रास्ता पैदल तय करना था. इसलिए शिवभक्त भारी भरकम त्रिशूल को कंधों पर उठाते नजर आ रहे हैं. साथ ही रास्ते पर त्रिशूल लेकर गुजर रही इस टोली को देखकर हर श्रद्धालु भोलेनाथ के जयकारे लगाने से खुद को नहीं रोक पा रहे. शिवभक्तों ने अपने कंधों पर इस त्रिशूल को डल झील तक पहुंचाया. सच ही है कि आस्था के आगे पहाड़ सी चुनौतियां भी बौनी पड़ गई.