चंबा: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्रों भरमौर और पांगी में दो से तीन इंच ताजा बर्फबारी हुई. वहीं, शुक्रवार शाम से ही निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है और ठंड़ का प्रकोप भी बढ़ गया है.
आया मौसम सर्दी का...भरमौर-पांगी में हिमपात, घरों में दुबके लोग - Cold outbreak in tribal areas
चंबा में शनिवार को भी दिनभर बादलों के बीच सूरज की लुका छुपी का दौर जारी रहा. जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के उंचाई पर बसे गांवों सुराल, भटोररियां, कमार-परमार गांवों में दो से तीन इंच हिमपात हुआ है.
चंबा में शनिवार को भी मौसम खराब रहा. शनिवार को भी दिनभर बादलों के बीच सूरज की लुका छुपी का दौर जारी रहा. जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के उंचाई पर बसे गांवों सुराल, भटोररियां, कमार-परमार गांवों में दो से तीन इंच हिमपात हुआ है. वहीं, भरमौर के भरमाणी माता मंदिर समेत कुगती, क्वारसी, क्यूर गांवों में भी बर्फ के फाहे गिरे है.
बता दें कि मौसम विभाग ने 23 नबंवर तक भारी बारिश और हिमपात होने की अंशका जताते हुए चंबा जिला में अलर्ट जारी किया है. कुल मिलाकर मौसम के मिजाज बिगड़ने के साथ ही जनजातीय क्षेत्रों में ठंड़ का प्रकोप भी बढ़ गया है. हालात यह है कि लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. वहीं, बाजारों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की की कोशिश कर रहे हैं.