चंबाः प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में मौसम विभाग की ओर से येलो अर्लट जारी किया गया था. जिसके बाद मंगलवार रात से जमकर बर्फबारी हुई है. जिला चंबा में हुई ताजा बर्फबारी से समूचे इलाकों में एक बार फिर ठंड ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. जिसके चलते लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.
पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के बाद रोजाना काम करने में भी लोगों भारी परेशानी पेश आ रही है और सात ही ठंड से भी दो चार होना पड़ रहा हैं. हालांकि बर्फबारी के बाद जिला के कई सड़कों पर आवाजाही बंद हो चुकी है.