हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठंड, लोगों की बढ़ी चिंताएं

चंबा में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं, तो वहीं दूसरी ओर समूचा जिला ठण्ड की चपेट में भी आ गया है.ऐसे में ठण्ड बढ़ने से लोगों को अब गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. लोगों की माने तो अप्रैल के महीने में काफी सालों के बाद इस तरह की ठंड देखी जा रही है. बता दें कि बर्फीली हवाओं से लोगों को काम करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

heavy-snowfall-in-chamba
फोटो

By

Published : Apr 22, 2021, 8:55 PM IST

चंबाः जिला में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं, तो वहीं दूसरी ओर समूचा जिला ठण्ड की चपेट में भी आ गया है. चंबा जिला के मैदानी इलाकों में जमकार भारी बारिश हो रही है तो वहीं पहाड़ी इलाकों में जमकर भारी बर्फबारी भी देखने को मिल रही है.

ऊंचाई वाले करीब एक से डेढ़ फीट तक हुआ ताजा हिमपात

बता दें की चंबा जिला के ऊंचाई वाले करीब एक से डेढ़ फीट तक ताजा हिमपात हुआ है, जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. अप्रैल महीने में लोगों को दिसम्बर का एहसास हो रहा है. ठण्ड बढ़ने से लोगों को अब गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. चंबा जिला के करीब एक दर्जन पहाड़ी पर एक से फीट तक हिमपात होने से बर्फीली हवाएं लोगों की मुश्किल बढ़ा रही है. लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेते भी नजर आए.

वीडियो.

अप्रैल में पड़ रही ठंड

वही, दूसरी ओर लोगों की माने तो अप्रैल के महीने में आमतौर पर गर्मी पड़ती है, लेकिन काफी सालों के बाद इस तरह की ठंड देखी जा रही है. अप्रैल माह में गर्म कपड़ों को अलमारी में रख दिया था, लेकिन एक बार फिर से गर्म कपड़ों को बाहर निकालना पड़ा है. बर्फीली हवाओं के चलते ठंड बढ़ गई है और कामकाज निपटाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ेंः-अप्रैल महीने में हिमाचल में तीसरी बार भूकंप, सुबह 5 बजे मंडी में महसूस किए गए झटके

ABOUT THE AUTHOR

...view details