चंबा: बर्फबारी से एक बार फिर जिला चंबा शीतलहर की चपेट में आ गया है. पहाड़ों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. डलहौजी, खज्जियार में लगातार बारिश हो रही है. इसके अलावा भरमौर, सलूणी, किहार और साचपास में आठ से दस इंच तक ताजा बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है. जबकि निचले क्षेत्रों में तेज बारिश हुई है.
जालसू में आठ से दस इंच तक बर्फबारी
जिला मुख्यालय में खरीदारी और अन्य कार्यों के लिए पहुंचे लोगों को अचानक शुरू हुई बारिश की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे. दोपहर से ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई. इससे पारा शून्य से गिरकर माइनस में जा पहुंचा. बर्फबारी और बारिश के कारण भरमौर में दो यातायात मार्गों पर आवाजाही बाधित है. हालांकि इन्हें देर शाम तक यातायात के लिए बहाल करने की उम्मीद जताई जा रही है.