चंबा: जिला में जारी मूसलाधार बारिश से भरमौर-पठानकोट एनएच ढुढ़ियारा बंगला और केरू के पास भूस्खलन होने से बंद हो गया. इस कारण घंटों वाहनों की आवाजाही ठप रही. इसके अलावा तीसा, सलूणी, सिहुंता और भरमौर के करीब 80 मार्गों पर जगह-जगह भूस्खलन होने से सड़कों पर आवाजाही बंद रही. इस कारण आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानियों का ही सामना करना पड़ा.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची विभागीय मशीनरी और मजदूरों को सड़क मार्गों को बहाल करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दोपहर बाद तक आधे से अधिक मार्गों को यातायात के लिए सुचारु करवाया गया. कुल मिला कर मूसलाधार बारिश ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा कर रख दिया.
भारी बारिश के कारण भरमौर-पठानकोट एनएच ढुढ़ियारा बंगला के पास और केरू में पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण यातायात के लिए बाधित हो गया. एनएच के बंद होने पर पठानकोट और चंबा की तरफ से आने वाले वाहनों की देखते ही देखते लंबी कतारें लग गई. इसके बाद एनएच मंडल के अधिकारियों को सूचना मिलने पर मशीनरी और लेबर को मौके पर भेजा गया.