चंबा:हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शनिवार देर शाम हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी. बारिश से ग्राम पंचायत जांघी स्थित नाले का जलस्तर बढ़ गया. जलस्तर बढ़ने से मलबा साथ लगते मकानों में घुस गया. ग्रामीणों ने घरों से खेतों और खुली जगह पर भाग कर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने के बाद उपायुक्त ने एसडीएम और राजस्व विभाग की टीमों को मौके पर भेजा.
भरमौर-पठानकोट एनएच भी रहा बंद
ग्रामीणों ने बताया कि भारी बारिश के बाद मलबे और कीचड़ का ढेर नाले में जमा हो गया है. नाले में पानी के साथ आए मलबे से भरमौर-पठानकोट एनएच भी एक घंटे के लिए बंद रहा. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मशीनरी ने एनएच को बहाल किया गया. उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि हालात खराब होने की सूरत में ग्रामीणों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया जाएगा.