हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में आफत की बारिश! नाले का बढ़ा जलस्तर...घरों में घुसा मलबा और कीचड़ - चंबा में आफत की बारिश

जिला चंबा में शनिवार को भारी बारिश हुई है. भारी बारिश के बाद मलबे और कीचड़ का ढेर नाले में जमा हो गया है. नाले में पानी के साथ आए मलबे से भरमौर-पठानकोट एनएच भी एक घंटे के लिए बंद रहा.

photo
फोटो

By

Published : Jun 6, 2021, 8:01 AM IST

Updated : Jun 6, 2021, 10:20 AM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शनिवार देर शाम हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी. बारिश से ग्राम पंचायत जांघी स्थित नाले का जलस्तर बढ़ गया. जलस्तर बढ़ने से मलबा साथ लगते मकानों में घुस गया. ग्रामीणों ने घरों से खेतों और खुली जगह पर भाग कर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने के बाद उपायुक्त ने एसडीएम और राजस्व विभाग की टीमों को मौके पर भेजा.

भरमौर-पठानकोट एनएच भी रहा बंद

ग्रामीणों ने बताया कि भारी बारिश के बाद मलबे और कीचड़ का ढेर नाले में जमा हो गया है. नाले में पानी के साथ आए मलबे से भरमौर-पठानकोट एनएच भी एक घंटे के लिए बंद रहा. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मशीनरी ने एनएच को बहाल किया गया. उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि हालात खराब होने की सूरत में ग्रामीणों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया जाएगा.

वीडियो

टीम गठित

डीसी चंबा दुनी चंद राणा ने कहा कि एसडीएम की अगुवाई में एक टीम बनाई गई है. टीम नुकसान का आंकलन करेगी. प्रभावितों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, 14 जून तक नहीं मिलेगी कोरोना कर्फ्यू में ढील

Last Updated : Jun 6, 2021, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details